MP Monsoon: रविवार को होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Share on:

जुलाई का पहला सप्ताह लगभग सूखा जा रहा है। ऐसे में अब पिछले दो दिनों से राजधानी में बादल तो छाए हुए है। लेकिन बारिश नहीं हो रही है। जिसको देखते हुए अब मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने लगी हैं। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर तीन वेदर सिस्टम बने हुए हैं। ऐसे में इनके प्रभाव से आज शहर में रुक-रुक कर छिटपुट बौछारें होगी। वहीं रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण गुरुवार को भी सुबह से घने बादल छाए रहे। दोपहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन बौछारें नहीं पड़ीं। ऐसे में बादल बने रहने के कारण गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया।

जो सामान्य से एक डिग्रीसे.कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान 30.2 डिग्रीसे. की तुलना में 0.8 डिग्रीसे. अधिक रहा। दरअसल, अधिकतम तापमान सामान्य से कम बना रहने और बादलों के कारण वातावरण में ठंडक बरकरार है। इससे फिलहाल लोगों को भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल गई है।

जानकारी के मुताबिक, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। ऐसे में पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजर रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इस सिस्टम के रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इन तीन वेदर सिस्टम के कारण शनिवार को राजधानी में छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन रविवार को झमाझम बारिश होने के आसार हैं।