MP: लॉकडाउन को लेकर विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने CM को दिए ये सुझाव, बताई जनता की परेशानी

Share on:

देशभर में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में संक्रमण का असर अब कम देखने को मिल रहा है. वहीं मध्यप्रदेश में भी नए मामलों में काफी गिरावट आई है. लेकिन इसके बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कोरोना कर्फ्यू को कई जिलों में 29 मई तक बढ़ाया गया. जिसके चलते विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने आज यानी सोमवार को सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र भेजा।

जानकारी के अनुसार, इस पत्र में कहा गया था कि “आज संक्रमण दर मृत्यु दर कम हुई है हम आपदा प्रबंधन के बजाय पब्लिक प्रबंधन में लगे रहे जिससे महामारी का प्रकोप जरूर कम दिखाई दे रहा है पर शासन और प्रशासन आपदा प्रबंधन नहीं कर पाया आम व्यक्ति हवा और दवा के लिए परेशान होता रहा पर शासन और प्रशासन के संपूर्ण निर्देशों का पालन भी आमजन करता रहा जिससे आंकड़ों में कमी आई.”

पत्र में आगे कहा गया है कि “लॉकडाउन हटने के बाद तीसरे चरण की आहट सुनाई दे रही है हम उस का कैसे सामना करें यह तैयारी आज जरूरी है नहीं तो हमें फिर लॉक डाउन देखना पड़ेगा और महामारी की त्रासदी भुगतना पड़ेगी. इन्हीं सब पर विस्तृत सुझाव पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को अग्रेषित किए हैं की शासन प्रशासन के साथ जनभागीदारी और जन जागरण ही हमें तीसरे चरण से बचा सकता है इस पर राजनीतिक दृष्टिकोण से हटकर सरकार को विचार करना चाहिए.”