MP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जारी किया नया LOGO, इन चीज़ों का है प्रतीक

Share on:

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपना नया लोगो जारी कर दिया है। इस लोगो में स्पेक्ट्रम के प्राथमिक रंग को चुना गया है। आप देख सकते हैं स्पेक्ट्रम के प्राथमिक रंग नीला लाल और हरे रंग को शामिल किया गया है। जो जिम्मेदारी,ऊर्जा, सुरक्षा का प्रतीक बताया जा रहा है। क्योंकि नीला रंग जिम्मेदारी, लाल रंग ऊर्जा और हरा रंग सुरक्षा का प्रतीक होता है।

बता दे, मेट्रो लोगो में तीन अक्षर मेट्रो और डॉट्स लाइन ट्रैक साथ ही मेट्रो स्टेशन्स के सिंबल्स होंगे। इस लोगो का और मेट्रो का मोटो है कि शहर का विकास और जनता को तेज गति से परिवहन सुलभ कराया जाए। बताया जा रहा है कि एमपी में रेल स्टेशन के लिए अब मेट्रो कॉर्पोरेशन निविदाए मंगवाने की तैयारी में है।

दरअसल, भोपाल-इंदौर में मेट्रो रेल स्टेशन के लिए भी निविदाएं जारी करने की तैयारी है। भोपाल शहर में सुभाष नगर और इंदौर में गांधीनगर के पास मेट्रो रेल डिपो के लिए डीटीसी की नियुक्ति की गई है। इसके लिए मेट्रो कॉर्पोरेशन जल्द ही ज़मीन का तकनीकी परीक्षण कर निविदाएं बुलाएगा।

जानकारी के अनुसार, भोपाल और इंदौर शहर में मेट्रो रेल परियोजना तैयार हो रही है। भोपाल में एम्स से करोंद चौराहा तक और भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक दो करीब 30 किमी के दो कॉरिडोर बनाया जाएगा। वहीं इंदौर में लगभग 31.5 किलोमीटर का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पुनर्गठन किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र और एमपी सरकार मिलकर काम करेगी।