एमपी: चिकित्सा मंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का लिया जायजा, बताई यह अहम बातें

Akanksha
Published on:
vishwas sarang

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का जीएमसी में जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि, 4 लाख लोगों को लगाया जाएगा। प्रदेश में वैक्सीन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 5 दिन चलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि, 13 जनवरी को प्रदेश में वैक्सीनेशन आएगी सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन को स्टोरेज के बाद दिलीवर्ट किया जाएगा। कोल्ड चैन पूरी बनकर तैयार है। 13 जनवरी को हमे वैक्सीन मिलेगी। साथ ही उन्होंने रेजिस्ट्रशन की जानकारी देते हुए कहा कि, 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। कोविनएप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा सभी सेंटरो पर डॉक्टर और एम्बुलेंस की टीम रहेगी। जिससे हर तरह की अव्यवस्था से निपटा जा सके एक सेंटर पर एक दिन में सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि, पहले और दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतर रहेगा। सबसे पहले हेल्थ वर्कर को लगाई जाएगी, दूसरे चरण में कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। किसी भी सेंटर पर अगर वैक्सीन के तापमान में गिरावट होती है, तो इसकी सूचना सीधे दिल्ली तक पहुंच जाएगी।