शिवराज सरकार के ख़िलाफ़ मंडियां, 24 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद

Share on:

इंदौर : सकल अनाज दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ समिति द्वारा प्रदेश की शिवराज सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खेलते हुए 24 सितंबर से अनिश्चितकाल तक के लिए मंडियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने अपने प्रेस नोट में बताया कि, प्रदेश की भाजपा सरकार से जून से लगातार पत्राचार और संपर्क किया गया हालांकि कृषि मंत्री और सरकार महज आश्वासन देते रहें. लेकिन दूसरी ओर सब्र का बांध टूटा रहा और अब 24 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए मंडियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

गोपालदास ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रेस नोट में बताया कि सरकार किसानों के हित को नजरअंदाज करते हुए उन्हें बर्बाद करने में लगी हुई है. गोपालदास अग्रवाल ने बताया कि मंडियों में जब व्यापार ही नहीं होगा तो इस स्थिति में मंडी शुल्क कहां से आएगा. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए हमने मंडी शुल्क 50 पैसे करने के लिए भी कहा, लेकिन उस पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. ऐसे में अब हमने प्रदेश की सभी मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है. इसके लिए जवाबदेह प्रदेश की भाजपा सरकार होगी.