महू पुलिस को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, बुधवार की देर रात को महू पुलिस को एक महिला और एक लड़का रेल्वे ओवर ब्रीज के नीचे सॉईनाथ गार्डन के पास घूमते मिले. पुलिस के मुताबिक, वे काफी डरे हुए दिख रहे थे. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला की माता का नाम आरती शर्मा है और बेटे का नाम हिमांशु शर्मा है.
पूछताछ के बाद उन्होंने आगे बताया कि “सागौर से रास्ता भटकर महू आ गए और काफी रात होने से हम रास्ता भटक गए है.” पुलिस ने परिजनों की बारे में पता लगाकर उन्हें माता और बेटे के बारे में सूचना दी. महिला का भाई गोपाल त्रिवेदी पिता कैलाश नारायण त्रिवेदी निवासी बाग इंदौर उन्हें लेने आए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला और लड़के को उसके परिजनों से मिलाने के लिये उनि मेहताबसिंह, प्र. आर. 2766 जगमोहन जाट आरक्षक 3772 अमित आरक्षक 1014 अलोक की सराहनीय भूमिका रही है.