इंदौर से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। कोरोना के बाद से बंद पड़ी इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से दोबारा शुरू हो रही है। ये ट्रेन नंबर 09329 शाम 5:40 बजे इंदौर से निकलकर अगले दिन सुबह 5:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
वहीं उदयपुर से ये ट्रेन 29 दिसंबर इंदौर के लिए रात 8:35 बजे चलकर सुबह 7:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। उदयपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 09330 होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रूट पर दोबारा ट्रेन सेवा शुरू होने से हज़ारों यात्रियों को फायदा होगा।
ये ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच होते हुए उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से वापसी में भी ट्रेन इन्हीं स्थानों पर रुकेगी।
सांसद लालवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की कठिन परिस्थितियों के बावजूद बहुत तेज़ी से देश में परिस्थितियां सामान्य करने की कोशिश की जा रही है और इंदौर से जल्द ही और भी ट्रेनें शुरू की जाएंगी।