इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने विदेशमंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर पिछले 1 महीने में ब्रिटेन से इंदौर और मध्यप्रदेश आए लोगों की सूची मांगी है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना की स्थिति गंभीर हो गई है और इसके लिए वायरस के नए स्ट्रेन को ज़िम्मेदार माना जा रहा है जो बेहद तेजी से फैलता है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि उन्होंने विदेशमंत्री को पत्र लिखकर पिछले 1 महीने में ब्रिटेन से इंदौर आए लोगों की जानकारी मांगी है। इसमें से अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उनकी वायरस के नए स्ट्रेन के लिहाज से भी जांच होगी जिससे इंदौर और आसपास की स्थिति ना बिगड़े।
सांसद शंकर लालवानी ने कलेक्टर मनीष सिंह को भी पत्र लिखा है और हाल ही में ब्रिटेन से आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर सावधानी रखने के लिए कहा है।
सांसद शंकर लालवानी इंदौर की कोरोना से लड़ाई के समन्वयक है और उन्होंने कोरोना की बेहद कठिन परिस्थितियों से इंदौर को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में उनका वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर सजग होना अच्छा संकेत है।