सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर परोसे जा रहे कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए इसके नियमन की मांग की थी। सांसद लालवानी ने कहा था कि वेब सीरिज के माध्यम से अश्लीलता, गाली गलौज और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कंटेंट दिखाया जा रहा है और इस पर लगाम लगनी चाहिए। आज केंद्र सरकार ने इस विषय में एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए इस पर नियंत्रण लगाने की शुरुआत कर दी है।
इस पर सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रीगण रविशंकर प्रसाद तथा प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा कि मोबाइल हर किसी की पहुंच में है और इस पर परोसे जा रही सामग्री पर नियमन और नियंत्रण आवश्यक है।
सांसद लालवानी बरसों से भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहे हैं और पिछले दिनों आई वेब सीरीज में जिस तरह से धर्म व संस्कृति का अपमान किया गया था उससे शंकर लालवानी बेहद नाराज थे और उन्होंने ये सवाल लोकसभा में भी उठाया था।