सांसद लालवानी की केंद्रीय शिक्षामंत्री से मुलाकात, कहा- बिटिया के मनपसंद कोर्स के लिए प्रयास जारी

Share on:

सांसद शंकर लालवानी की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण सामने आया है। 12 साल की उम्र में 12 वीं की परीक्षा पास करने वाली बिटिया तनिष्का को सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से बीए साइकोलॉजी में एडमिशन मिल चुका है। अब सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात कर तनिष्का के बीएएलएलबी में एडमिशन के लिए अनुरोध किया है।

सांसद लालवानी ने कहा कि तनिष्का इंदौर की बिटिया है और अद्भुत प्रतिभाशाली है। मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार से बात कर उनकी रुचि के कोर्स में एडमिशन के लिए प्रयास कर रहा हूं। सांसद लालवानी ने इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह से भी फोन पर बात की और तनिष्का से मुलाकात करने के लिए कहा। कलेक्टर मनीष सिंह ने भी तनिष्का तिवारी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी और शासन के माध्यम से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

वहीं ‘मिरेकल किड’ तनिष्का ने सांसद शंकर लालवानी को अपना अभिभावक बताते हुए हुए उनका धन्यवाद दिया। तनिष्का ने कहा कि उनकी सांसद लालवानी से मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी और उन्हीं के प्रयासों से बीए साइकोलॉजी में एडमिशन मिला है और वे लॉ में एडमिशन के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।