सांसद लालवानी ने की डॉक्‍टर हेल्‍पलाइन ‘कोवि डॉक’ की शुरुआत, सिर्फ एक Phone पर होगा इलाज

Rishabh
Published on:

कोरोना की चुनौती को देखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कुछ दिन पहले आईटी कंपनियों से एक टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड सॉल्‍यूशन की संभावना टटोलने के लिए कहा था जिसका परिणाम कोवि डॉक के रुप में सामने आया है। ये एक कोविड के लिए डॉक्‍टर हेल्‍पलाइन है जहां कोई भी कॉल सेंटर के नंबर 9821 627 628 पर कॉल कर डॉक्‍टर से परामर्श ले सकता है।

सांसद शंकर लालवानी ने इस सुविधा का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि इंदौर की आईटी कंपनियों की ये पहल सराहनीय है और इससे मरीजों को फायदा होगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्राें में इस पहल से विशेष फायदा होगा। सांसद ने कहा कि ये सेवा का प्रकल्‍प है और इन विषम परिस्थितियों में आप सेवा का अद्भूत काम कर रहे हैं। सांसद लालवानी ने इसका दायरा बढ़ाने और इसे आधुनिक बनाने के लिए भी कहा जिस पर आईटी कंपनियों ने सहमति जताई।

सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना मरीजों में तेजी से फंगल इंफेक्‍शन के मामले सामने आने पर भी चिंता जताई। सांसद लालवानी ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी में तो इलाज के लिए समय मिलता है लेकिन फंगल इंफेक्‍शन तेजी से आंखों और मस्तिष्‍क पर असर डालता है। इसलिए वे वे केंद्र सरकार, डायबिटीज के डॉक्‍टर और आंखों के डॉक्‍टरों के लगातार संपर्क में है और जल्‍द ही इस विषय पर पुख्‍ता योजना बनाई जाएगी।

इंफोबींस के अविनाश सेठी ने इस पहल के बारे में बताया कि हम टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से मरीज और डॉक्‍टरों को एक प्‍लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं। हमारी ज्‍यादा बड़ी चिंता गांवाें की थी क्‍योंकि वहां बीमारी के बारे में भी ज्‍यादा जानकारी नहीं है और डॉक्‍टरों की उपलब्‍धता भी चुनौती है। ऐसे में ये हेल्‍पलाइन ग्रामीणों के लिए फायदेमंद होगी।

इस हेल्‍पलाइन में इंदौर की इंफोबींस फाउंडेशन की प्रमुख भूमिका है और रैक बैंक, एमपी09 डिजिटल, वॉकओर सॉल्‍यूशंस, वर्की, स्‍पलैश इंडिया, जिनी टॉक, माय ऑपरेटर, ग्राफर्स, एडवांज 101 जैसी कंपनियां शामिल है। जल्‍द ही इसके लिए एक व्‍हाट्सएप बॉट भी जारी किया जाएगा जहां आप अपने घर बैठे व्‍हाट्सएप पर ही अपनी मेडिकल रिपोर्ट आदि डॉक्‍टर को भेज सकते हैं और आपका इलाज शुरू करवा सकते हैं।

इस वर्चुअल कार्यक्रम में इंफोबींस के अविनाश सेठी और सिद्धार्थ सेठी, एमपी09 के मयूर सेठी, जिनी टाॅक के विवेक जैन समेत आईटी कंपनियों के फाउंडर एवं सीईओ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वर्की को वर्किंग स्‍पेस के सावन लड्ढा ने किया।