सांसद लालवानी ने किया सुपर स्पेशलिस्ट अस्‍पताल का निरीक्षण

Share on:

इंदौर के वरिष्‍ठ प्रशासनिक और चिकित्‍सा से जुड़े अधिकारियों को सांसद शंकर लालवानी के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ा। सांसद लालवानी आज सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के निरीक्षण पर पहुंच गए और वरिष्‍ठ अधिकारियों को भी बुलवा लिया। इसके बाद सांसद लालवानी ने अधिकारियों से अस्‍पताल बंद होने की वजह पूछी और इसे दोबारा जल्‍द शुरू करने के निर्देश दिए।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड के केस बढ़ने के बाद सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल को कोविड अस्‍पताल की तरह इस्‍तेमाल किया जा रहा था लेकिन केस कम होने के बाद इसका इस्‍तेमाल नहीं हो रहा था। आज मैंने दौरा कर अधिकारियों को अस्‍पताल को पूरी क्षमता से चालू करने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों का समूचित इलाज हो सकें।

संभाागायुक्‍त डॉ पवन शर्मा ने अधिकारियों से तत्‍काल प्रभाव से अस्‍पताल की जरुरतों को पूरा करने के लिए कहा है। डॉ शर्मा ने अस्‍पताल में डॉक्‍टर, नर्स, पानी, बिजली, ऑक्‍सीजन, वेटिलेंटर, बेड, दवाइयां आदि की आज ही व्‍यवस्‍था कर सोमवार से मरीजों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

सांसद शंकर लालवानी कोरोना के दौरान देश के सबसे सक्रिय सांसदों में से एक रहे हैं और कोविड के बढ़ते मामलों के बीच वे एक बार फिर व्‍यवस्‍थाओं को चाक-चौंबंद करवाने में जुट गए हैं ताकि इंदौर में कोरोना के मामले नियत्रंण में रहे।

सांसद लालवानी के सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्‍त डॉ पवन शर्मा के अलावा एमजीएम कॉलेज के डीन संजय दीक्षित, सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के प्रमुख सुमित शुक्‍ला, आईडीए के सीईओ विवेक क्षोत्रिय समेत कई वरिष्‍ठ अधिकारी एवं चिकित्‍सक उपस्थित थे।