इंदौर : गांवों को कोरोना से बचाने के लिए सांसद शंकर लालवानी लगातार सक्रिय, गांव पहुंचकर सैनेटाइजेशन किया, बच्चों को समझाया और बुजुर्गों को हाथ जोड़कर कोरोना की गंभीरता बताई।
– सेवा ही संगठन के तहत सांसद के विशेष प्रयास
– प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी के सात साल पूरे होने पर विशेष सेवा कार्य
– सांसद लालवानी कोरोना के फ्रंट पर लगातार सक्रिय
आमतौर पर जब सरकारों का जन्मदिन आता है तो राजनीतिक हो हल्ला होता है लेकिन कोरोना की कठिन परिस्थितियों के बीच भाजपा के जनप्रतिनिधियों का पूरा ध्यान सेवा कार्यों पर है और सांसद शंकर लालवानी भी लगातार जनता के बीच सक्रिय है। सांसद लालवानी ने हाल ही में एक बड़ा रक्तदान शिविर लगाया और रविवार को वे शहर के साथ-साथ गांवों में भी सेवा कार्य करने पहुंच गए।सांसद लालवानी ने विधानसभा क्रमांक 1 में जनता क्लिनिक का दौरा किया, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब बांटी, बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और निजी अस्पताल का दौरा किया। सांसद लालवानी का उदृेश्य स्पष्ट है कि तीससी संभावित लहर से पहले लोग चुस्त रहे और सिस्टम दुरुस्त।
इसके बाद सांसद लालवानी बेटमा और देपालपुर समेत आसपास के गांवों में पहुंचे। सबसे पहले कोरोना से प्रभावित लोगों की जानकारी ली और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों को खुद ही सैनेटाइजेशन करने निकल पड़े। सांसद लालवानी ने ग्रामीणों कोरोना के प्रति जागृत किया और सरकारी महकमे को इशारों-इशारों में ही समझा दिया की जमीन पर उतरकर काम करना ही पड़ेगा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।सांसद लालवानी बुजुर्गों से भी मिले, उनका सम्मान किया और उनसे कोरोना के प्रति ढि़लाई ना बरतने का संदेश भी दिया और साथ ही लोगों को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी रखने के बारे में लोगों को रोकने-टोकने का आग्रह भी किया।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मा.श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के रुप में 7 वर्ष पूरे कर चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में हम सब कार्यकर्ता सेवा के संकल्प को अधिक मजबूत कर इन कठिन परिस्थितियों में लगातार जनता के बीच सेवा कर रहे हैं। आज इंदौर शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न सेवा कार्यों में शामिल हुए और लोगों से कोरोना संबंधित सावधानियां अपनाने का आग्रह किया।इसके बाद सांसद लालवानी बच्चों से मिलने पहुंचे, उन्हें मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने के फायदे भी बताए लेकिन शारीरिक दूरी की बात बच्चों को समझाना मुश्किल था इसलिए सांसद लालवानी ने उनके माता-पिता को बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा।
सांसद लालवानी ने बताया कि कोरोना के कठिन समय में बच्चों के साथ कुछ पल बिताना अच्छा अनुभव रहा। बेटमा में बच्चों को मास्क पहनने और हाथ धोने का महत्व भी बताया। इस दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने की बहुत कोशिशें की गई लेकिन बालहठ के आगे तो ईश्वर भी नतमस्तक हो जाते हैं, हमें भी नतमस्तक होना पड़ा।