सांसद लालवानी की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से मांग, आयुष्‍मान योजना में हो फंगल इंफेक्‍शन का इलाज

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : सासंद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री प्रभुराम चौधरी और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का धन्‍यवाद दिया और कहा कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में इंदौर को ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की गई और अन्‍य सुविधाएं भी उपलब्‍ध करवाई गई। साथ ही मुफ्त वैक्‍सीनेशन के लिए भी सांसद ने सरकार का आभार माना और लगातार मोर्चे पर डटे जिला प्रशासन की भी तारीफ की।

मध्‍यप्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री प्रभुराम चौधरी के इंदौर दौरे पर जिले की कोरोना से लड़ाई के लिए कई मांगे रखी। सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री को इंदौर की कोरोना से लड़ाई के बारे में जानकारी दी और युवाओं द्वारा वैक्‍सीनेशन में दिखाए जा रहे उत्‍साह के बारे में बात की। सांसद लालवानी ने कहा कि वैक्‍सीनेशन के काम में तेजी लाने की जरुरत है।

सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना के दौरान और कोविड से ठीक होने के बाद होने वाले फंगस इंफेक्‍शन के बारे में विस्‍तार से बात की। सांसद लालवानी ने कहा कि फंगल इंफेक्‍शन एक बड़ी मुसीबत बन कर सामने आ रहा है ऐसे में सरकार को जल्‍द ही इस बारे में गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। साथ ही फंगस इंफेक्‍शन का इलाज आयुष्‍मान योजना के माध्‍यम से करवाने का आग्रह किया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जी से इंदौर में कोरोना की स्थिति को लेकर लंबी चर्चा हुई है और हमने कई मांगे रखी है और मा.मंत्री ने इंदौर जिले की मदद का भरोसा दिया है।

सांसद शंकर लालवानी ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से कहा कि कई विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा जताया है। ऐसे में राज्‍य सरकार को भी तैयारी शुरू करनी चाहिए जिस पर प्रभुराम चौधरी ने भरोसा जताया कि कोविड से लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।