इंदौर : सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांग स्वप्ना जैन को रेट्रोफिटिंग स्कूटी की चाबी सौंपी। उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष स्वप्ना जैन पहुंची थी और अपनी व्यथा उन्हें बताई थी।
स्वप्ना जैन ने कलेक्टर को बताया था कि वह जीवन यापन के लिये टिफिन सेंटर संचालित करती है। साथ ही बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाती भी है। वह जन्म से ही दिव्यांग है। उन्होंने कलेक्टर से वाहन दिलाने का आग्रह किया था।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दिव्यांग स्वप्ना जैन की परेशानी को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी से रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की थी। आज कलेक्टर कार्यालय में सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वप्ना जैन को रेट्रोफिटिंग स्कूटी सौंपी।