समाज के कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज हुए सांसद केपी यादव, कहा- कुछ लोग जिस थाली में खा रहे उसी में छेद कर रहे हैं

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे ही राजनीतिक उठापटक भी तेज होती जा रही है। आए दिन पार्टियों के नेताओं द्वारा कई बयानबाजी की जा रही है कुछ नेता तो अपनी पार्टी से ही नाराज हैं, तो कुछ आपस में आरोप-प्रत्यारोप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इन दिनों गुना से भाजपा सांसद केपी यादव अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं।

दरअसल, हाल ही में यादव समाज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद के पी यादव को निमंत्रण नहीं दिया गया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में ना बुलाने को लेकर सांसद यादव काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने ना बुलाने को लेकर कहा है कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज जुड़ने की वजह बटेगा।

केपी यादव ने कहा है कि उन्होंने हमेशा सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास भी किया है। इतना ही नहीं सांसद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सामुदायिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए समाज के विद्यार्थी और उनके परिवार वालों का भी सम्मान किया है, जिससे समाज को प्रोत्साहन मिलता है।

अपना दर्द प्रकट करते हुए उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें चुना है और वहां सदैव कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए जाते हैं। लेकिन हाल ही में उनका एक इंटरव्यू का वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भीड़ में कुछ लोग इतने ज्यादा मूर्ख होते हैं कि उन्हें यही नहीं पता होता है कि हमें क्या बोलना है हम कहां पर खड़े हैं। अपने आप को बुद्धिजीवी समझते हैं लेकिन होते नहीं है।

इतना ही नहीं आगे सांसद कहते हुए नजर आते हैं कि जिस थाली में खा रहे हैं उसी थाली में छेद भी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्हें यहां भी नहीं पता है कि हम भारतीय जनता पार्टी में हैं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार है। ऐसे अपमान से तो अच्छा है कि मंत्री पद छोड़ जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें।