MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आया। यह परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा और कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मतगणना के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर अटकलें चल रही थी। मंगलवार के दिन दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की बात कमलनाथ के इस्तीफा देने की अटकलें तेज हो गई थी।
यह अटकल इतनी तेज हो गई की इस्तीफा देने की खबर सच है या झूठ इसका पता ही नहीं चला। गुरुवार शाम कुछ मीडिया चैनलों द्वारा बताया गया कि कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही यह भी बताया गया की विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि यह पूरी की पूरी खबर गलत है। इन खबरों का खंडन करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पियूष बबेले ने खबरों की सच्चाई का खुलासा किया।
पियूष बबेले ने ट्वीट कर कहीं यह बात
लगातार सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर ट्वीट कर इन वायरल खबरों को झूठा बताया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के स्थिति को लेकर चल रही सारी खबरें झूठी है।