MP: खत्म हुई जूनियर डाक्टरों की हड़ताल, जूडा के पदाधिकारियों ने कही ये बात

Share on:

मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही जूनियर डाक्टरों एसोसिएशन की हड़ताल आज ख़त्म हो गई है। बताया जा रहा है कि जूनियर डाक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की जिसके बाद इस पर लिखित आदेश जारी करने को कहा गया। वहीं ऐसे में आज सरकार और जूनियर डाक्टरों में सहमति बनने के बाद हड़ताल खत्म हो गई।

इसको लेकर अब जूडा के पदाधिकारियों ने बताया है कि सरकार की ओर से लिखित आदेश आते ही वे काम पर वापस लौट आएंगे। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जूनियर डाक्टरों के स्टायपंड में 17 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। आज उन्होंने हमारे अनुरोध पर हड़ताल समाप्त कर दी है, ग्वालियर में तो वे काम पर भी लौट आए हैं।