MP: मंदसौर में लगातार बारिश का दौर जारी, उफान पर शिवना नदी

Share on:

मंदसौर जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है. आधा दर्जन से अधिक मार्ग हुए बंद हो गए है और कई मकान भी प्रभावित हुए है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते. मंदसौर शिवना नदी उफान पर आ गई है. वहीं, पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया भी जल मग्न हो गई है. बता दें कि रातभर से जिले में बारिश का दौर चल रहा है.

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य में बना हुआ है. दरअसल, मानसून ट्रफ भी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रहा है.

इसकी वजह से पूरे प्रदेश में धीरे धीरे रुक रुक कर बारिश हो रही है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी यानि ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों मेआज और कल कहीं-कहीं 115 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश भी हो सकती है.