भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल रही है। बता दें कि, बीते कुछ दिनों में कई अधिकारियों के तबादले किए गए है। इसी क्रम में आज 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।
दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने ये तबादले किए हैं, जिसके चलते वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उज्जैन कमिश्नर संजय गोयल को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में सचिव बनाया गया जबकी इंदौर श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन कमिश्नर बनाया गया है।