कोरोना के ताजा आकड़ों को देखते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में एक बयान दिया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना काबू में आया गया है। इन दिनों सिर्फ 15 नए केस सामने आए है। जिसमें से अब तक 32 ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश में केवल 172 एक्टिव केस बचे है।
इसके अलावा उन्होंने डबरा में महिला को एसिड पिलाने के मामले को लेकर कहा कि महिला के बयान से भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पहले महिला ने खुद एसिड पीने की बात कही थी। लेकिन अब महिला के नए बयान के बाद धाराएं बढ़ा दी गई है।
वहीं इंदौर शराब माफिया गोली कांड पर बयान देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि दो और आरोपी किए गए गिरफ्ता। चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ गिरफ्तार किए गए है। इस मामले में किसी को नहीं छोड़ेंगी पुलिस। बता दे, इसके अलावा उपचुनाव में कांग्रेस की तैयारी पर बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि दमोह उपचुनाव के हालात अलग थे।
इस बार कांग्रेस को पराजय मिलेगी। ऑक्सीजन से मौतों पर केन्द्र के बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि राज्यों ने जो कहा वह बताया। छग के स्वास्थ्य मंत्री का भी बयान आ चुका है। कमलनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ खुद दो पद पर है आसान। वहीं दिग्विजय सिंह रूपी संकट मंडरा रहा है।