कमलनाथ-जीतू पटवारी पर बरसें नरोत्तम, कहा- कांग्रेस ने ज़िंदगी भर गांधी परिवार के आगे टेके घुटने

Akanksha
Published on:
narottam mishra

भोपाल : हाल ही में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हुआ था, जहां वे चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान मंच पर शिवराज सिंह घुटने के बल जनता के सामने बैठे हुए नज़र आए थे. इस पर कांग्रेस ने शिवराज सिंह को जमकर घेरा था. अब इस मामले पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

सीएम के घुटने टेकने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस ज़िंदगी भर गांधी परिवार के आगे घुटने टेकती हुई आई है, जनता और भगवान ही जनार्दन है. अपने आराध्य के सामने घुटने टेकने में क्या गलत है ? जनता की पीड़ा वही समझ सकता है जो जनता के बीच से गया हो, चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले पीढ़ा नहीं समझ सकता, छोटे परिवार में पैदा होना गुनाह नहीं है. हमारे नेता जनता की पीढ़ा बेहतर समझते हैं

इस दौरान गृह मनःगरी नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वायरल वीडियो पर भी निशाना साधा और कहा कि, जनता से ज्यादा सवाल न पूछें तो ही इनके लिए बेहतर है, नहीं तो और हक़ीकत सामने आएंगी. वहीं एमपी के पूर्व सीएम पर मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ के बड़े उद्योग पति होने से कुछ लाभ नहीं हुआ. नोटा ज्यादा असर नहीं दिखायेगा क्योकि जनता मतदान के पक्ष में है.

कांग्रेस पर बरसें…

मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस हमेशा महिलाओं का अपमान करती हुई आई है. कांग्रेस बनी-बनाई सरकार बचा नहीं पाई अब क्या करेंगे. साथ ही ग्रह मंत्री ने सरकार द्वारा कर्ज़ लेने पर कहा कि, हमारी सरकार जनहित के लिए कर्ज ले रही है, कांग्रेस ने अभिनेत्री जैकलीन और अभिनेता सलमान खान के लिए हमसे ज्यादा कर्ज लिया था.