मध्य प्रदेश में एक जून से अनलाक की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सभी शहरों और जिलों में व्यावसायिक गतिविधियों को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। दरअसल, इन दिनों कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी देखि जा रही है। वहीं इसको देखते हुए धीरे धीरे शहर और जिलों को पूरी तरह से खोला जा रहा है।
संक्रमण दर कम होने के बाद सबसे आखिरी में 12 जून को इंदौर शहर को अनलाक किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि 15 जून के बाद विवाह समारोह में 20 की जगह 40 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं शादी में शामिल होने वालों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
लेकिन अभी लगातार नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। क्योंकि ऐसे में लोगों को यह ध्यान रहे कि खतरा अभी टला नहीं है। बता दे, इसके पहले सीएम ने 31 मई को अनलाक की प्रक्रिया शुरू करने से पहले कहा था कि 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, ऐसे में आज इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं।
प्रतिबंध –
– स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम, खेलकूद, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियां।
– रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।