MP News : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता में मप्र सरकार, कहा- ऑनलाइन क्लास नही होगी बंद

Share on:

MP News : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार काफी ज्यादा चिंता में हैं। वहीं सरकार इस नए वेरिएंट को लेकर पहले से ही सतर्क हो गई है। ऐसे में आज सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने ये निर्णय लिया है कि सोमवार से स्कूल विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

Must Read : श्मशान जा रही मेटाडोर के साथ दर्दनाक हादसा, 18 की मौत, 5 गंभीर

साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी लगातार जारी रहेगी, उसे बंद नहीं किया जाएगा। वहीं जो बच्चे स्कूल आएंगे, उसके लिए माता-पिता की सहमति जरूरी होगी। इसके अलावा बाहर विदेश से आने वाले यात्रियों पर न सिर्फ नजर रखी जाएगी साथ ही केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच भी कराई जाएगी।

आज जो समीक्षा बैठक हुई है उसमें स्कूलों को लेकर निर्णय लिया गया कि सोमवार से ये विद्यार्थियों की पचास प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। ऐसे में आधे बच्चे तीन दिन और आधे तीन दिन आएंगे। इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सीएम ने कहा कि सावधानी जरूरी है।

जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही रोको-टोको अभियान चलेगा। विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाए। उनकी जांच कराई जाए और यदि आवश्यक हो तो आइसोलेशन में रखा जाए। सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं होगी पर कोरोना की रोकथाम संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।