कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पहले से तैयारी में जुट चुकी है। ऐसे में पीसी सेठी अस्पताल को कोविड अस्पताल में कन्वर्ट किया जाएगा। इस अस्पताल में 182 बेड की क्षमता होगी। वहीं 30 बेड गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। साथ ही अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा। इसकी तयारी को लेकर कलेक्टर ने जायजा भी ले लिया है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को पीसी सेठी अस्पताल का दौरा मुख्यमंत्री भी कर सकते है। पीसी सेठी अस्पताल ने राज्य सरकार से कई मेडिकल उपकरण की रखी मांग, शासन ने दी मंजूरी।