अगर आप मध्यप्रदेश के रहने वाले है तो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती राज्य सम्पति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड की तरफ से निकाली गयी है। इस भर्ती में प्रदेश भर के जो भी योग्य अभ्यर्थी है वो आवेदन कर सकते है।
मध्यप्रदेश राज्य संपत्ति कंपनी लिमिटेड द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, लीगल असिस्टेंट और ड्राइवर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गयी। डाटा एंट्री ऑपरेटर स्टेनोग्राफर, लीगल असिस्टेंट के लिए अभ्यार्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 % से ग्रेजुएट होने की आवश्यकता है। ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं होना आवश्यक है।
Also Read : अगले 48 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें, इन पदों पर भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार के द्वारा की जायेगी। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर पदों के लिए अभ्यर्थियों को 7th पे मैट्रिक्स लेवल के तहत दिया जाएगा। इसके साथ ही ड्राइवर पद के लिए प्रतिमाह 18 हजार और असिस्टेंट के लिए प्रतिमाह 50हजार रुपये वेतन दिया जायेगा। इसके आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 मई 2023 है। तो अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक है तो जल्द आवेदन करें।