MP Flood: दतिया में बने फिर बाढ़ के हालात, इलाके में मचा हड़कंप

Share on:

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक बार फिर बाढ़ का कहर मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी के डैम से पानी छोड़े जाने के बाद रविवार को सिंध नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। सिंध नदी का जल स्तर करीब करीब 8 फीट तक बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि जल स्तर थोड़ा और बढ़ा तो बाढ़ की हालत बन सकती है। इसे लेकर गांववाले फिर डर गए हैं।

बता दे, अंडोरा सहित कुछ गांव के लोग घरों की ओर लौटने लगे थे, लेकिन अब वे चिंता में पड़ गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा ऐसे में बाढ़ पीड़ितों ने रविवार को गोराघाट-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया है। बाढ़ के कारण सुनारी और पाली गांवों के बाढ़ पीड़ित राहत कैम्प में प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज हो गए।

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इन पीड़ितों के लिए किसी भवन की व्यवस्था न करके मात्र एक टैंट ही लगाया है। ऐसे में अगर बारिश हो गई तो लोगों के पास भीगने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। साथ ही इसके अलावा जिला प्रशासन का कोई अधिकारी राहत कैम्प में नहीं पहुंचा, जिसे ये पीड़ित अपना दर्द सुना सकें। शिविर में जो खाना बंट रहा है वह भी अपर्याप्त है और उसकी गुणवता भी सही नहीं है।