MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को आना है, लेकिन 30 तारीख के बाद से ही एग्जिट पोल आने शुरू हो चुके हैं, जिसमें कुछ चैनल मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं तो कुछ ने एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।
इस बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है, वहीं राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं द्वारा लगातार अपनी-अपनी पार्टी की विजय का दावा किया जा रहा है। इस बीच बात की जाए एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल की तो मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 113 से 137 सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो 88 से 112 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है इन आंकड़ों को देखकर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने इस बार मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 165 सीट मिलने का दावा किया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो काम किया है वह सीधे प्रदेश की जनता तक पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के बड़े नेताओं पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झूठ की सरकार चलाई।
इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर भी तंज का था और कहा कि जहां-जहां में जा रहे हैं वहां से कांग्रेस पार्टी चुनाव हार जाती है।