MP Election 2023: पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी की बहू ने थामा कांग्रेस का हाथ

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच विंध्य के सतना जिले में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। जी हां, बागरी समाज के नेता और रैगांव विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के परिवार ने बड़ा झटका दिया है। आपको बता दे छोटे बेटे देवराज बागड़ी और बहू वंदना बागड़ी ने बीजेपी को अब अलविदा कह दिया है दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं देवराज और वंदना दोनों ही सतना जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं।

बीजेपी को टाटा कर कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है। इसी के चलते 24 अगस्त गुरुवार को देवराज और वंदना ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

रैगांव विधानसभा में हुए 2018 के उपचुनाव के समय भी स्वर्गीय पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के बड़े बेटे पुष्पराज बागरी, छोटा बेटा देवराज बागरी और बहू वंदना बरगी ये सभी उपचुनाव विधानसभा की प्रबल दावेदार थे।

अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज हैं रामपाल सिंह

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष बनाए जाने से संतुष्ट बताए जा रहे हैं। उन्होंने पद लेने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के उन्होंने संगठन से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। हाल ही में रामपाल को दीनदयाल अत्यंत समिति का अध्यक्ष बनाया गया था और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया था। लेकिन आप खबर यह है कि रामपाल अपनी विधानसभा भी बदलना चाहते हैं। वे फिर से उदयपुर से लड़ने के इच्छुक हैं।