MP Election 2023 : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग होना है, जिसके रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार सूची के माध्यम से अब तक 136 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया गया है।
वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस अपने पूरे प्रत्याशियों के नाम जारी कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की अंतिम सूची आज जारी हो सकती है। इस बीच नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है और सांवेर से एक बार फिर टिकट प्राप्त करने वाले सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट नामांकन भरने के लिए पहुंचे।
जानकारी के लिए बता दे कि, नामांकन भरने का आज पहला दिन है, जिसमें 9 विधानसभा में अब तक दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे गए हैं, जिनमें सांवेर से तुलसीराम सिलावट और देपालपुर से कृपाराम सोलंकी का नाम शामिल है। गौरतलब है कि, कांग्रेस और बीजेपी की सूची सामने आने के बाद ज्यादातर सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है।