MP Election : प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- ऐतिहासिक बहुमत से जीत हासिल करेगी भाजपा

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भोपाल दौरे पर आ चुके हैं। कांग्रेस से प्रियंका गांधी भी अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर चुकी है। साथ ही आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी अभी कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे और अब एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं।

आज बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर समेत वरिष्ठ नेताओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कार्यालय का उद्घाटन किया। अब यही से भाजपा पुरे प्रदेश का चुनावी माहोल देखेगी। बीजेपी चुनाव प्रबंधन कार्यालय को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, चुनाव प्रबंधन कार्यालय का आज शुभारंभ हो गया है। वीडी शर्मा ने कहा कि टीम स्पिरिट के साथ बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत से विजयश्री हासिल करेगी।

इन सबके बीच आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार देर रात तक अपनी बैठक की, जिसमें भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अमित शाह के दौरे को लेकर और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले एक-दो दिन में चुनावी टीम की घोषणा कर सकती है। शनिवार को करीब 4 घंटे चली बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई है।