MP Election : BJP की पोस्ट पर मचा बवाल, कमलनाथ को बताया रावण, सायबर सेल में की शिकायत

Deepak Meena
Published on:

MP Election : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन कोई नेता किसी ना किसी पर तंज करता हुआ नजर आता है। इतना ही नहीं पोस्टर बार भी जमकर देखने को मिल रहे हैं।

अब बीजेपी के एक पोस्टर पर बवाल मच गया है। कांग्रेस इसकी शिकायत साइबर सेल करने पहुंच गई है। दरअसल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक पोस्टर शेयर किया। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ के दस सिर के साथ लिखा कि एमपी के सनातनी करेंगे घोटालों के रावण का दहन।

इसमें उन्होंने 10 सिर लगाकर दसों के अलग-अलग मतलब निकले हैं जिस पर अब कांग्रेस भड़क उठी है और इसकी शिकायत साइबर सेल को की है। इस पोस्ट पर मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने पलटवार करते हुए लिखा कि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कमलनाथ जी को गलत तरीके से चित्रित कर उनका दहन करने की बात कही हैं।


इतना ही नहीं उन्होंने भी भाजपा को छिछोरों की पार्टी बताया है। बता दें कि, इस पोस्ट के बाद मध्य प्रदेश के राजनीतिक गर्माती हुई नजर आ रही है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के खिलाफ सायबर  सेल में एफआईआर दर्ज करने शिकायत दी है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा  ने कहा कि भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी की हरकत धार्मिक भवनाएं भड़काने और आईटी एक्ट की श्रेणी में आती हैं।


हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने साइबर सेल को शिकायत की है।  इसी के साथ उन्होंने यहां भी कहा है कि यदि साइबर सेल द्वारा इस शिकायत पर अभी संज्ञान नहीं लिया जाता है तो कांग्रेस की सरकार बनेगी इसके बाद इस पर एक्शन दिया जाएगा। बता दें कि, पहले भी इस तरह के पोस्टर बार देखने को मिले हैं।