MP Election 2023 : 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा आप घर-घर जाकर वोट मांगने और प्रचार प्रसार करने की शुरुआत हो चुकी है सभी बड़े नेता अब जनता के बीच में नजर आ रहे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में बुधनी विधानसभा काफी ज्यादा चर्चाओं में है।
क्योंकि यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे और उनके सामने इस बार कांग्रेस ने हनुमान को मैदान में उतारा है, जो कि टिकट मिलने के बाद से ही चर्चाओं में है। दरअसल, कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी के रूप में विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है जो कि आप मैदान में उतर चुके हैं और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने के लिए पहुंचे जहां उनका अभिवादन शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेन्द्र सिंह चौहान ने किया। बता दें कि, विक्रम मस्ताल सीएम के गांव जैत पहुंचे जहां उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की विक्रम मस्ताल टिकट मिलने के बाद से ही काफी चर्चाओं में है।
गौरतलब है कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जनता के बीच में जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट काफी चर्चाओं में बनी हुई है। क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर वोट मांगने की जनता से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।