MP Election : मध्यप्रदेश का 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब ताबड़तोड़ रोड शो और आम सभा हो रही है, जिसमें बड़े नेता मध्यप्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं, जहां एक और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़े दिग्गजों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश में रोड शो और आमसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच सोमवार को राहुल गांधी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि किस तरह से उनके सामने मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी के मुद्दे सामने आए थे। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कुछ दिन पहले यहां आए और कहा कि हमने मध्यप्रदेश में 500 फैक्ट्रियां लगाई हैं। इसके पहले उन्होंने 15 लाख रुपए और काले धन को मिटाने की बात कही थी। मध्यप्रदेश में किसी ने ये फैक्ट्रियां देखी हैं?