MP Election : राहुल गांधी का दावा, मध्यप्रदेश में आएगा कांग्रेस का तूफान, जीतेंगे 150 सीटें

Deepak Meena
Published on:

MP Election : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है जिसके आप तीन दिन ही बचे हैं। ऐसे में ताबड़तोड़ बड़े नेताओं द्वारा मध्यप्रदेश में रैलियां आयोजित की जा रही है। आज भी इंदौर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो है, जिसको लेकर जमकर तैयारी की जा रही है।

एक और बीजेपी के बड़े नेताओं ने मध्यप्रदेश में कमान संभल ररखी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच में जाकर उनकी सरकार के साथ पिछले कार्यकाल में जो हुआ उसके बारे में बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी को साधने की कोशिश की है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के विदिशा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का तूफान आएगा और 145 से 150 सीट जीतेंगे।

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमारी सरकार बनी थी जिसे चोरी से छीन लिया गया इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय गृहमंत्री अमित मिश्रा और नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्होंने मिलकर आपसे आपकी सरकार को छीन लिया हमें जितने दिन मिले उसमें हमने किसानों का खर्चा माफ किया।

राहुल गांधी ने एक बार फिर वादा करते हुए कहा है कि उनकी सरकार आएगी तो एक बार फिर मध्य प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में चोरी की सरकार है। मध्य प्रदेश में पांच साल पहले आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी-शिवराज सिंह- अमित शाह ने विधायकों को खरीद कर आपकी चुनी हुई सरकार चोरी कर ली थी।


आगे कहा कि, भाजपा के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था। प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक भी कारखाना नहीं खोला है। उन्होंने आगे कहा हमने कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी को हराया है। ‘नफरत का बाजार’ में हमने ‘मोहब्बत की दुकान’ खोले। हम अहिंसा के सिपाही हैं। हम मार काट में यकीन नहीं रखते। हमने उन्हें प्यार से भगाया. हमने उनसे कहा कि आपके लिए यहां जगह नहीं है। आपने कर्नाटक को लूटा। 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार चलाई इसलिए चले जाएं। यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी।