MP Election : चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी के घर पुलिस का छापा, घंटों चली पूछताछ

Deepak Meena
Published on:

टीकमगढ़ : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियों लगी हुई है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि टीकमगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर गुरुवार की सुबह असम पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए घंटों तक पूछताछ की।

बताया जा रहा है कि सुबह अचानक चारों तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी के घर को घेर लिया गया और असम से आए चार पुलिस वाले कोतवाली टीआइ आनंद राज दलबल के साथ उनके घर पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार असम पुलिस द्वारा कई घंटे तक बंद कमरे में कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे शास्वत सिंह बुंदेला से पूछताछ की गई है।

हालांकि लंबी पूछताछ के बाद पुलिस वापस लौट चुकी है और कांग्रेस प्रत्याशी ने सबके सामने इस छापा मार करवाई को लेकर बात रखी है। बताया जा रहा है कि, 63 करोड़ रुपए के आटोनामस काउंसिल घोटाले का एक मामला असम में चल रहा है, जिसमें पांच आरोपित बनाए गए हैं। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे शास्वत सिंह बुंदेला भी शामिल हैं।

इसी सिलसिले में असम की पुलिस टीकमगढ़ पहुंची और कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे से पूछताछ की। इस दौरान उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। हालांकि पुलिस को लंबी पूछताछ के बाद में भी कुछ नहीं मिला और वह वापस लौट गए। जिस मामले में पूछता आज की गई है वहां साल 2022 का है इस मामले में शिकायत दिल्ली की सबरवाल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है।

पुलिस की पूरी जांच हो जाने के बाद यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने अपनी बात रखते हुए ऐसे बीजेपी की चाल बताया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की बदनामी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ इस तरह की हरकतें की जा रही है उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ पूरा कॉर्पोरेट किया और उन्हें सारे दस्तावेज भी मुहैया करवाए गए हैं।