MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं का दल बदलने का दौर तेज हो गया है आए दिन कई नेता अपनी पार्टी को छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि, 2 महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने बीजेपी के सदस्यता को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को इस्तीफा भेज दिया। अभय मिश्रा राजनीतिक करियर बीजेपी के कार्यकाल में काफी अच्छा रहा है।
साल 2008 में उन्होंने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा की टिकट मिला था और वे विधायक बने थे। इसके बाद साल 2013 में उनकी पत्नी को टिकट दिया गया था और वह भी चुनाव जीत गई थी लेकिन साल 2018 चुनाव में उन्होंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था और टिकट मिलने के बाद में हर का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में उन्होंने एक बार फिर चुनावी माहौल को देखते हुए 2 महीने पहले ही भाजपा के सदस्यता ली थी लेकिन अब उन्होंने भाजपा की पांचवी सूची आने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 11 अगस्त को ही भाजपा के सदस्यता ली थी लेकिन अब अचानक उनका पार्टी से छोड़ना किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है। क्योंकि अब भाजपा द्वारा पांचवी सूची जारी की जानी है।