MP Election : सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने की कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात

Share on:

MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। चुनाव में आप एक महीना बचा है, लेकिन नेताओं का दल बदलने का दौर लगातार जारी है आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे की पार्टी का दामन थमते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक भारतीय जनता पार्टी से रूठ कर कई बड़े नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं जो कि कांग्रेस के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं।

जब से विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है इसके बाद से ही नेताओं में अपनी दावेदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है बहुत से नेता ऐसे हैं जिन्हें पार्टी ने मौका नहीं दिया इस वजह से उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है कांग्रेस के भी कहीं जाने-माने नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है लेकिन पलड़ा कांग्रेस का ज्यादा भारी नजर आ रहा है। यदि आज की बात करें तो आज कहीं जाने-माने नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है।

दरअसल, आज राजगढ़ जिले के सुसनेर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राणा चितरंजन सिंह शनिवार यानी आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके अलावा सिद्धि के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है। ऐसे कयास लगाया जा रहे हैं कि वह भी जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। वहीं भिंड जिले के लहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ विनोद तिवारी ने भाजपा का दामन थामा है।