MP Election : भिंड में बीजेपी को बड़ा झटका, दिग्गज नेता मुन्ना भदौरिया ने छोड़ी पार्टी

Share on:

MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जब से कांग्रेस और भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है इसके बाद से ही लगातार पार्टी से इस्तीफा देने का दौर नेताओं का शुरू हो गया है। हालांकि विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही मध्यप्रदेश में लगातार नेताओं का दल बदलने का दौर देखने को मिला है।

लेकिन टिकट के ऐलान के बाद पार्टी के दिग्गज नेता पार्टी से नाराज होकर विरोधी पार्टी का दामन थमते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा था। बता दें कि, पूर्व विधायक रसाल सिंह ने भी बीजेपी को गुड बाय कह कर बसपा का दामन थाम लिया था और उन्हें बसपा द्वारा टिकट भी दे दिया गया है।

इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदोरिया ने भी भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और वह भी बसपा का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा दूसरी राजनीतिक पार्टियों अभी चुनाव लड़ रही है ऐसे में इन दोनों पार्टियों से नाराज नेताओं को दूसरी पार्टियों द्वारा टिकट दिया जा रहा है।