MP Election : चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ, कल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर तमाम तैयारियां हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनता के बीच में जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बता दे कि, इस बार मैदान में कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सपा, आम आदमी पार्टी, गोंडवाना पार्टी और करणी सेना ने भी अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं।

इस बार मध्यप्रदेश में मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिलने वाला है, लेकिन चुनाव के भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं। अब सीहोर के कद्दावर भाजपा नेता जसपाल अरोड़ा ने पार्टी को छोड़ दिया है और वे बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, वह सीहोर जिला पंचायत के अध्यक्ष वा सीहोर नपा के अध्यक्ष रह चुके है उनकी धर्मपत्नी अमित अरोड़ा भी सीहोर नपा की अध्यक्ष रह चुकी है। इतना ही नहीं उनके अलावा इंदौर के रियल स्टेट के बड़े कारोबारी हर्ष जैन भी कल कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। बताया जा रहा है कि जसपाल अरोड़ा टिकट मांग रहे थे लेकिन उन पर भरोसा ना जताते हुए एक बार फिर टिकट सुदेश राय को दिया गया।

इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और कांग्रेस का दामन थामेंगे। इतना ही नहीं वे चुनाव में वे बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि, ऐसे कई दिग्गज नेता है जो कि पार्टी की विचारधारा और टिकट न मिलने के चलते कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, जो कि कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए आने वाले चुनाव में बड़ा फायदा माना जा रहा है।