MP Election : चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा एक्शन, 35 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, देखिए लिस्ट

Deepak Meena
Published on:

MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा द्वारा बागी नेताओं पर एक्शन लिया जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस ने 39 ऐसे नेताओं की लिस्ट जारी की थी। जिनमें से कई ने बीजेपी और दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया है या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि, इन नेताओं को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी बड़ा कदम उठाया गया है और 36 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल है।

यहां देखें लिस्ट

– सीधी से विधायक केदार शुक्ला,
– पूर्व विधायक और मुरैना से मंत्री रुस्तम सिंह
– चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा
– टीकमगढ़ से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव
– अटेर से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया
– पूर्व विधायक संतोष जोशी,
– लहार से पूर्व विधायक रसाल
– बुरहानपुर से हर्षवर्धन सिंह चौहान
– श्योपुर से बिहारी सिंह सोलंकी
–  मुरैना से राकेश सिंह गुर्जर
–  राजनगर से घासीराम पटेल
– मलहरा से करन लोधी
–  निवाड़ी नंदराम कुशवाह
– दमोह से शिवचरण पटेल
– गुनौर से अनीता बागरी
– चित्रकुट से सुभाष शर्मा डॉली