MP Election : भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है : CM शिवराज

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 Result: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को संपन्न हुए और इसी के साथ सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आना है। फिलहाल एग्जिट पोल ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।

बता दें कि, किसी का सर्वे भारतीय जनता पार्टी को जीत रहा है तो किसी का सर्वे कांग्रेस को। इस बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा अपनी पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है।


उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है” आदरणीय प्रधानमंत्री श्री के प्रति जनता का प्रेम और विश्‍वास, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का कमाल, मध्‍यप्रदेश में हुआ अभूतपूर्व विकास, जनता का विश्‍वास व अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है; जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में एक बार फिर ‘कमल’ खिलने जा रहा है।