MP Election 2023 : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चाएं शुरू हो चुकी है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव है, जहां राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही कमर कस ली है और आए दिन जनता को रिझाने के लिए कई बड़े ऐलान किया जा रहे हैं।
इस बार मैदान में कांग्रेस-बीजेपी के साथ आप भी 230 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाली है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन सूची के माध्यम से 79 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है और आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक 10 प्रत्याशियों के नाम साझा किए गए हैं।
लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने एक भी प्रत्याशी की सूची जारी नहीं की है उम्मीद लगाई जा रही है कि 3 अक्टूबर को कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस तरह से अपनी दूसरी सूची जारी की गई है किसने प्रदेश की दूसरी पार्टियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में बीजेपी के उन नेताओं को मैदान में उतार दिया है, जिनमें सांसद और मंत्री का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में दूसरी पार्टियों ने भी अपनी रणनीति बदल ली है। देखा जाए तो आए दिन कई दिग्गज नेता भी अपनी पार्टी से नाराज होकर विपक्षी पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में आप मान जा रहा है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से नाराज प्रत्याशियों पर अपना फोकस बना रही है और आगामी चुनाव में रूठों को अपना प्रत्याशी बनाकर मौका दे सकती है। क्योंकि जिस तरह से बीजेपी से नाराज होकर चाचौड़ा से ममता मीना ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी काफी सूझ बूझ से कदम बढ़ा रही हैं।