MP Election 2023: सबसे पहले चित्रकूट के आएंगे नतीजे, रामपुर के परिणामों में लगेगा ज्यादा समय

Suruchi
Published on:

विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के सतना जिले में नया विधायक चुनने के लिए जनता ने अपना वोट दे दिया है और अब हर कोई रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आपको बता दें विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला है। इस दिन जनता को उनके क्षेत्र का नया विधायक मिल जाएगा।

मतगणना के दिन भी सतना जिले को सबसे पहला विधायक भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट क्षेत्र से मिलेगा। चित्रकूट में मतदान के नतीजे सबसे पहले आ जाएंगे। इस जिले में प्रशासन ने वोटों की गिनती की सारी तैयारी शुरू कर दी है।  सतना जिले की 5 सीटें और मैहर की 2 सीटों के लिए हुए मतदान की वोटों की गिनती उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट 1 के प्रांगण में होगी। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदानों की गिनती के लिए 14- 14 टेबल लगाई जा रही हैं।

इसमें एक राउंड में 14-14 मतदान केंद्रों की गणना होगी। इसमें सबसे पहले चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के 257 मतदान केंद्रों की मतगणना 19 राउंड में पूरी की जाएगी। सबसे आखिरी में रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के रिजल्ट आएंगे। रामपुर के 307 मतदान केंद्रों में मतदानों की गिनती 22 राउंड में होगी।

जानकारी के मुताबिक रामपुर में मतदान केंद्रों की संख्या कुल 307 है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बीते मंगलवार को व्यंकट वन के नए भवन के कक्षों में वोटों की गिनती के लिए सारी तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस मौके पर CEO जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार इसके अलावा नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत और रिटर्निंग ऑफीसर अधिकारी उपस्थित रहे।