MP Election 2023: बीजेपी की जीत तय, मतगणना से पहले CM शिवराज ने किया दावा

Suruchi
Published on:

MP Exit Polls 2023: मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव को वोटिंग हो गई थी, जिसके परिणाम अभी 3 दिसंबर को आएंगे। इस बीच गुरुवार को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जिस पर सभी की नजर टिकी हुई है। जानकारी के मुताबिक आंकड़े सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है।

हालांकि, अभी 3 दिसंबर को असली रिजल्ट आना बाकी है, ऐसे में देखना होगा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस अपना दम दिखाने में कामयाब रही है या नहीं। वहीं, दूसरी ओर एग्जिट पोल के परिणामों के बाद INDIA की सदस्यीय पार्टियां भी दावा करती नजर आ रही हैं कि उनके समर्थन के बिना कोई भी सरकार बनना मुश्किल है।

शिवराज सरकार की टीम के सदस्य दावा कर रहे हैं कि मतदान के दिन बीजेपी का प्रबंधऩ कांग्रेस से बेहतर रहा है। इसके साथ-साथ लाड़ली बहना योजना का भी प्रभाव जमीन पर दिखाई दिया है। इसके आधार पर CM शिवराज सिंह चौहान ने 140 सीटें जीतने का दावा किया है।