MP Election 2023 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 10 प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए कहा से किसे मिला मौका

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरू करती है। इस बार मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी पूरी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है, जिसको लेकर अब तक दो बार मध्यप्रदेश का दौरा आम आदमी पार्टी के दिग्गज कर चुके हैं।

जिसमें अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। बता दें कि, चुनाव की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले चुनावी खटपट तेज हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी की तरफ से भी 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है।