कोरोना काल में धूम-धाम से मनेगी नवरात्रि, शिवराज सरकार ने गाइडलाइन की जारी

Share on:

भोपाल : कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने दुर्गा उत्सव को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश में दुर्गा उत्सव की धूम तो देखने को मिलेगी हालांकि इस त्यौहार में उत्साह भरने वाले गरबा का आयोजन नहीं हो सकेगा. प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं माता की प्रतिमा के लिए भी ऊंचाई निर्धारित की गई है. पांडालों में 6 फ़ीट से ऊंची माता की प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी. तो वहीं दुर्गा पांडाल 10 फ़ीट चौड़ा और 10 फ़ीट लंबा इससे अधिक नहीं होना चाहिए.

बात माता की मूर्ति के विसर्जन के बारे में की जाए तो इसके लिए भी लोगों को सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है. मूर्ति विसर्जन समारोह में 10 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि विसर्जन के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दृष्टि से उचित स्थान का चयन करने की भी बात कही है.

शिवराज सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि श्रद्धालु मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें. जहां रात 8 बजे के बाद भी रेस्तरां, केमिस्ट, राशन एवं खान-पान से संबंधित दुकानें निर्धारित समय तक खुली रह सकेगी, तो वहीं अन्य दुकानों को रात्रि 8 बजे तक बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए है. सरकार ने कहा है कि सभी इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.