MP: शनिचरी अमावस्या पर उज्जैन में घाटों पर उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

Ayushi
Published on:

मध्यप्रदेश: उज्जैन से बड़ी खबर हाल ही में सामने आई है। बताया जा रहा है कि शनिचरी अमावस्या पर प्रशासन के मना करने के बावजूद लोग घाटों पर भारी मात्रा में पहुंचे और भीड़ इखट्टा की। बता दे, इन दिनों कोरोना के चलते किसी को भी शिप्रा नदी के त्रिवेणी और राम घाट पर स्नान की इजाजत नहीं थी। लेकिन आज शनिचरी अमावस्या के चलते भरी मात्रा में लोग पहुंच गए और स्नान करने लगे।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर ने दो दिन पहले ही आदेश जारी कर स्नान और भीड़ इकट्ठी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में प्रशासन एक दिन पहले तक सचेत भी दिखाई दिया। दरअसल, इस बार दो अमावस्या होने से ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना ज्यादा थी।

इसलिए इसको देखते हुए शिप्रा नदी के राम घाट और त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं प्रशासन ने घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड भी लगा दिए। लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं और स्नान किया।