धार: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में युवती के साथ हुई बर्बरता का केस अभी थमा ही नहीं था कि एक और बर्बरता का मामला हाल ही में धार जिले के टांडा से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला को उसी के परिवार वालों के बड़ी ही बेहरमी से पीटा है। साथ ही वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है।
आप देख सकते हैं वीडियो में दो युवतियों को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है। बता दे, युवतियों को मारने वाले रिश्ते में उनके चचेरे भाई हैं, परिवार के लोगों ने ही उनके साथ बर्बरता की। दरअसल, वीडियो में युवतियां चिल्लाती दिख रहीं है, परंतु इंसान से हैवान बने लोगों का दिल नहीं पसीजा और उन्हें लाठी डंडों से पीटते रहे। जानकारी मिली है कि ये वीडियो कुछ दिन पुराना है। लेकिन ये वायरल होते ही इस महिला के परिवार के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बर्बरता की शिकार दोनों युवतियां रिश्ते में चचेरी बहनें और दोनों का रिश्ता अलीराजपुर के जोबट में हुआ है। ऐसे में लड़कियों का आरोप है कि मौजूद लोगों ने स्कूल के पास रोककर उन्हें पूछा कि तुम मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हों, जिसके बाद लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए। इतना ही नहीं सिर्फ फोन पर बात करने की बात को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया और युवतियों को जमकर पीटा गया, दोनों लड़कियां डर गई और शिकायत तक दर्ज नहीं करवाई।