एमपी: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, इंदौर में मिले 400 के पार मरीज

Share on:

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना हावी होते दिख रहा है। इंदौर में बीते दिन फिर 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल की स्थिति काबू में देखी। शुक्रवार को होने वाली मौतों की संख्या में आधी मौतें सिर्फ इंदौर शहर में ही हुई है। बता दे, इंदौर में पिछले 24 घंटो में 431 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। वहीं भोपाल में दो दिन में दो सौ से कम के बाद फिर दो सौ से अधिक 215 नए पॉजिटिव पाए गए है। अभी तक इंदौर और भोपाल में मौतों का आंकडा बढ़ना जारी है। इंदौर में दिसंबर के 17 दिनों में अब तक 66 मौते होने के साथ ही 8072 नए पॉजिटिव मिले है।

वहीं भोपाल में मौजूदा पाजीटिव में कमी आए है। अब तक 2,802 मौजूदा पॉजिटिव है। इसके अलावा इंदौर  में 4,287 है। बात करें एमपी की दूसरी जगह की तो जबलपुर में 461,  ग्वालियर में 462 , रतलाम में 287 , उज्जैन में 238 ,सागर में 206 ,रीवा में 185,खरगोन में 157,बालाघाट में 154,धार में 153,सतना 133,विदिशा 125, झाबुआ में 120, बडवानी और दमोह में 113-113 मौजीदा पॉजिटिव है। बता दे, मध्यप्रदेश में 42,60,406 टेस्ट अब तक लिए जा चुके हैं। 17 दिसंबर को  म.प्र.में 1,161 नये पॉजिटिव पाए गए वहीं 9 मौते हुई है। साथ ही 12,156 मौजूदा पॉजिटिव है। आज 30,683 टेस्ट में से 29,522 नेगेटिव है। इसके अलावा इंदौर में 5,471 टेस्ट हुए और 5,529 सैंपल लिए गए है। इंदौर में 18 दिसंबर को 45 लाख पार टेस्ट होगे। इंदौर में 17 दिसंबर को 3 और मौत को मिलकर अब तक 829 की मृत्यु हुई है। जिसमें महू की 74 मौतें भी शामिल है।

इंदौर में 50,763 मरीजों में से 45,647 ठीक हुए है। आज 364 डिस्चार्ज हुए है। वहीं 211 पुराने डिस्चार्ज है। बता दे, लगातार 93 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जोड़े गए है। अब तक 20,477 पुराने डिस्चार्ज है। इन्हीं दिनों में 13,985 डिस्चार्ज हुए है। जिसमें से आज 5,471 टेस्ट में से 5,018 नेगेटिव, 431पाजीटिव, 11 रिपीट पाजीटिव, आज 3,035 सैंपल और 2,494 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है वहीं कुल मिलकर अब तक 5,98,940 टेस्ट हुए है। इसके अलावा भोपाल 549 ,जबलपुर 232 ,ग्वालियर 189,सागर 145, उज्जैन 101,खरगोन 86,राजगढ़ और विदिशा 58 -58, धार 53 ,श्यौपुर 13 मौतें सहित म.प्र.में कुल 3,447 की मृत्यु, जबलपुर 42 , ग्वालियर 41 ,सागर 26, रतलाम 25,उज्जैन और खरगोन 23-23,झाबुआ 22,बडवानी और सतना 18-18,धार और विदिशा 17-17,देवास 15 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 2,28,422 मरीजों में से 2,12,961 ठीक हुए है। जबलपुर में 15,002 में से 14,309 ठीक,35डिस्चार्ज, आज 2 और मौत हुई है।  आज 1,707 टेस्ट और 1,454 सैंपल लिए